देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसके बाद हम सब के पास वैक्सीन लेने के अलावा और कोई चारा नहीं हैं। हाला ही बढ़ते मामलों के बाद आईपीएल स्थगित कर दिया था। अब जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। अपने इस्टा स्टोरी पर कोहली ने वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए तस्वीर शेयर की है। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के साथ ही कोहली ने देश के हर एक नागरिकों को खास मैसेज भी दिया है।
आईपीएल स्थगित होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी स्वेदश लौटे
कोहली ने लोगों से अपील की है कि जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें। हालांकि उनसे पहले शिखर धवन, उमेश यादव और रहाणे ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी फैन्स का साथ साझा की थी।
दरअसल, टीम इंडिया को अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां ये क्रिकेटर 3 महीने से ज्यादा वक्त तक रहेंगे।