Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय क्रिकेटर की दर्दनाक मौत, सामने आया हादसे का खौफनाक वीडियो

Indian cricketer Farid Hussain died in a road accident

Indian cricketer Farid Hussain died in a road accident

टीम इंडिया तो एशिया कप की तैयारियों के बीच एक भारतीय क्रिकेटर की मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। इस क्रिकेटर की मौत कार का दरवाजा खुलने से हुई। मरने वाला क्रिकेटर जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले का स्थानीय निवासी है, जिसका नाम फरीद हुसैन (Farid Hussain) है। भारतीय क्रिकेटर की मौत का मामला 20 अगस्त का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिससे पता चलता है कि उसकी दर्दनाक मौत कैसे हुई?

Video

कैसे हुआ हादसा?

सीसीटीवी फुटेज रोंगटे खड़े कर देने वाला है, जिसे देखकर पता चलता है कि हादसे के वक्त फरीद हुसैन (Farid Hussain) स्कूटी चला रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी एक कार के पास पहुंचती है, कार में बैठा शख्स अचानक दरवाजा खोल देता है। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि फरीद को संभलने का मौका नहीं मिला और वो कार की गेट से टकरा गया। कार से टकराने के बाद फरीद अपनी स्कूटी से गिर जाता है।

इस घटना से हलचल मच जाती है। आनन-फानन में क्रिकेटर को अस्पताल तो ले जाया जाता है मगर उसकी जान नहीं बचती है। वैसे वीडियो देखने पर लगता नहीं कि फरीद हुसैन (Farid Hussain) अपनी स्कूटी को ज्यादा तेजी से चला रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का ये वीडियो चर्चा का विषय बना है। पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रही है।

स्थानीय स्तर पर थे मशहूर क्रिकेटर

जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के रहने वाले फरीद हुसैन (Farid Hussain) अपने इलाके के मशहूर क्रिकेटर थे। उन्होंने लोकल लेवल पर कई टूर्नामेंट में परफॉर्म किया था और नाम कमाया था। मेहनती और काबिल क्रिकेटर के करियर का आगाज देखकर लग रहा था कि वो काफी आगे तक जाएंगे।

Exit mobile version