Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

Salim Durrani

Salim Durrani

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ( Salim Durrani) का लंबी बीमारी के बाद 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया । उन्होंने आज (रविवार) सुबह यहां अंतिम सांस ली। उन्हें कैंसर था।

सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर, 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। आठ महीने के दुर्रानी को लेकर उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान दुर्रानी का परिवार भारत आ गया।

क्रिकेट (Cricket) जगत में सलीम दुर्रानी ने 60-70 के दशक में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास पहचान बनाई। भारतीय क्रिकेट इतिहास में दुर्रानी को शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट के करियर शुरू किया था। दुर्रानी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के जीजा को STF ने उठाया, शूटरों को दी थी पनाह

दुर्रानी ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 1202 रन बनाए। इनमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 75 विकेट लिए। सलीम दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें साठ के दशक में ही अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version