Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी

Rakesh Tikait

राकेश टिकैत को मिली धमकी

काफी समय से किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बीच जानकारी मिली है की भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।

इसके बाद इस संबंध में शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कौशांबी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है।

गाजियाबाद जनपद के सिटी एसपी (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत के निजी सहायक अर्जुन बालियान ने अपने शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात ने शनिवार की शाम को फोन कर राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी दी।

आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी करेंगे मन की बात, साल का आखरी संबोधन

उन्होंने बताया कि शिकायत में जिस फोन नंबर का जिक्र किया गया है उसे सर्विलांस पर भी डाल दिया गया है। फिलहाल फोनकर्ता की पहचान करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कौशांबी थाने में आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 28 नवंबर से भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान आंदोलनरत है। ये प्रदर्शनकारी किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस आंदोलन में राकेश टिकैत भी शामिल हैं।

Exit mobile version