Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय दिया विराट को

Indian fast bowler Mohammad Siraj attributed his success to Virat

Indian fast bowler Mohammad Siraj attributed his success to Virat

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने आप को प्रूफ कर दिया। जिसमें उन्होंने अब अपनी सफलता का श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया है। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, उसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बड़ा योगदान है। कोहली की प्रेरणा से ही वे अपना बेस्ट दे पा रहे हैं।

उन्होने खुलासा करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मुझे पिता की मौत की सूचना मिली। मैं पूरी तरह से टूट गया था। मैं होटल के कमरे में रो रहा था। उस समय विराट ने आकर मुझे संभाला और मुझे हिम्मत दी। उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा। हम सभी तुम्हारे साथ हैं।’ सिराज ने आगे कहा कि एक टेस्ट मैच के बाद कोहली इंडिया वापस लौट आए थे, लेकिन फोन पर मुझसे संपर्क में थे और मेरी हौसला अफजाई करते रहे। उन्होंने IPL के दौरान भी मुझे प्रोत्साहित किया।

कुलदीप यादव ने तोड़ी अपनी चुप्पी, याद किया पूर्व कप्तान धोनी को

अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में लिए सिराज को टीम में जगह दी गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन शहर के द एजीस बाउल में खेला जाना है। जबकि अगस्त- सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड में रुक कर सीरीज की तैयारी करेगी।

 

Exit mobile version