देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब इस महामारी से छूटकारा पाने के लिए सभी टीकाकरण की ओर अपना रुख कर रहे हैं। ऐसे में आज टीम इंडिया के तेज गेंजबाज टी नटराजन ने कोरोना टीका का पहला डोज ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह मैंने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके लिए मैं आभारी हूं। स्वास्थ्य कर्मियों का लाखों धन्यवाद, जो खुद को जोखिम में डालकर दूसरे की मदद कर रहे हैं।’
मुख़्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, खास शूटर के घर पर चस्पा हुआ नोटिस
हालांकि आप को बता दे कि नटराजन घुटने में चोट के चलते आईपीएल 2021 में केवल दो मुकाबले ही खेल पाए थे। इसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में जगह मिली थी। दरअसल, नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट में गेंदबाजी करने के लिए ले जाया गया था। हालांकि इस दौरे पर उन्होंने सभी तीन फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने वनडे, टी-20 और टेस्ट सभी फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज हराने में टी नटराजन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।