Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में डिपार्टमेंटल स्टोर में फायरिंग, भारतीय पिता-बेटी की हत्या

Murder

Murder

वर्जिनिया। अमेरिका के वर्जिनिया प्रांत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम कर रहे 24 साल की भारतीय महिला और उसके 56 साल के पिता की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है। यह घटना गुरुवार को अकॉमैक काउंटी के एक स्टोर में हुई, जानकारी के मुताबिक स्टोर खुलने के फोरन बाद पिता बेटी पर हमला हुआ। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी 44 साल जॉर्ज फ़्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन को गिरफ्तार किया है।

खबरों के मुताबिक आरोपी गुरुवार की सुबह जल्दी स्टोर पर शराब खरीदने के लिए पहुंचा और पूछा कि रात में स्टोर क्यों बंद था। इसके बाद उसने पिता-पुत्री पर फायरिंग कर दी। प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी उर्मी हॉस्पिटल में जिंदगी से जंग हार गई।

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को तगड़ा झटका, CM की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम धार्मिक संगठन ने किया बायकॉट

आरोपी व्हार्टन पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें गंभीर अपराध और हथियार कानून शामिल हैं। अगल वह दोषी सिद्ध होता है, तो उसकी सख्त कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version