नई दिल्ली। भारत में बने गेम फौ-जी (Fearless and Unites Guards) को भारत में उपभोक्ताओं के लॉन्च कर दिया गया है। इस गेम को देश में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर 26 जनवरी को लॉन्च करा गया है। गेम के लॉन्च होने के बाद से भारत में इस लेकर जबरदस्त जुनून देखा गया है।
म्यांमार में कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू
फौ-जी गेम के लॉन्च होने के सिर्फ 24 घंटों के अंदर ही 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है। इससे पहले फौ-जी को पिछले साल नवंबर माह में गूगल प्ले-स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया गया था। लॉन्चिंग से पहले फौ-जी गेम के 50 लाख से प्री-रजिस्ट्रेशन हुये हैं।