Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल, हरमनप्रीत सिंह बने जीत के हीरो

Indian Hockey Team

harmanpreet Singh

भारतीय हॉकी टीम (Hockey) के खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक का फॉर्म एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा है। चीन में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Indian Hockey Team) ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया है और लगातार पांचवीं जीत हासिल की है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को 2-1 मात दी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के लिए जरिए 2 गोल दागे। हालांकि, पाकिस्तान ने गोल की शुरुआत की थी, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने दागा पहला, भारत की वापसी

भारत और पाकिस्तान की टीम 350 दिन के बाद मुकाबला खेल रही थीं। पाकिस्तान ने खेल शुरू होते ही अटैक शुरू कर दिया और 7वें मिनट में हन्नान शाहिद की मदद से गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली। हालांकि, भारत ने वापसी करने में देरी नहीं की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा और टीम को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया।

टीम इंडिया को दूसरे क्वार्टर में खेल के 19वें मिनट के दौरान फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिली, जिसके बाद के भारतीय टीम के ‘सरपंच’ ने मुकाबले का दूसरा गोल दागा। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से आगे निकल गया।

तीसरे क्वार्टर में भारत को खेल के 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिली था। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक का मौका गंवा दिया। इसके बाद भी तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम को मौके मिले लेकिन वो गोल में तब्दील नहीं हो सके।

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखी। उन्होंने बराबरी के कई मौके गंवाए। खेल के दौरान पाकिस्तान के अबु महमूद का घुटना मुड़ गय और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा, इससे पाकिस्तान की टीम को भारी नुकसान हुआ।

Exit mobile version