Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Indian Navy में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

navy

Navy

Indian Navy ने नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम के लिए ट्रेड अप्रेंटिस (2023- 24 बैच) के तहत 275 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  इच्छुक और पात्र उम्मीदवार Indian Navy अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 02 जनवरी 2023 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी डिटेल्स।

इन पदों पर होगी भर्ती

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 36 पद

फिटर – 33 पद

शीट मेटल वर्कर – 33 पद

कारपेंटर – 27 पद

मैकेनिक (डीजल) – 23 पद

पाइप फिटर – 23 पद

इलेक्ट्रीशियन – 21 पद

आर एंड ए/सी मैकेनिक -15 पद

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -15 पद

मशीनिस्ट -12 पद

पेंटर (जनरल) -12 पद

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -10  पद

मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस – 10 पद

फाउंड्रीमैन -05 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो। इसी के साथ उम्मीदवार के पास 65% अंकों के साथ ITI NCVT / SCVT का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

जानें- जरूरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 जनवरी 2023

डॉक्यूमेंट्स  के साथ आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 09 जनवरी 2023

DAS (Vzg) में सभी ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षा: 28 फरवरी 2023

DAS (Vzg) में लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा: 03 मार्च 2023

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

उम्र सीमा

उम्मीदवार का जन्म 02/05/2009 से पहले न हुआ हो।  नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम ट्रेड अप्रेंटिस  भर्ती नियमों के अनुसार आयु में एडिशनल छूट दी गई है। उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

ऐसे होगा चयन

भारतीय नौसेना अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी जिसमें 50 प्रश्न (मैथ के 20  प्रश्न, जनरल साइंस के 20  प्रश्न, जनरल नॉलेज के 10  प्रश्न) होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न डेढ़ (1½) अंक का होगा। लिखित परीक्षा की मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों को विभिन्न आरक्षण श्रेणियों और ट्रेडों में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3- होम पेज में रजिस्टर मॉड्यूल पर क्लिक करें।

स्टेप 4- इसके बाद विभिन्न ऑप्शन के साथ ‘drop down menu’ दिखाई देगा।

स्टेप 5- ‘drop down menu’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नाम का एक पेज खुलेगा। उम्मीदवार को अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।

स्टेप 7- apprenticeshipindia.gov.in के होम पेज पर वापस जाएं। लॉगिन पर क्लिक करें।

हाईकोर्ट में निकली जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार करें अप्लाई

स्टेप 8 – होम पेज में। प्रोफ़ाइल खोलने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रर जीमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Exit mobile version