Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, Indian Navy में निकली बंपर भर्तियां

Indian Navy Agniveer

indian navy

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Navy) में भर्ती होने का सपना देख रहे 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी में शामिल होने का शानदार मौका है। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ट्रेड्समैन मेट (Tradesman Mate) पदों पर भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 06 अगस्त से शुरू कर दिए हैं। यहां ट्रेड्समैन मेट पदों पर 100 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मुख्यालय अंडमान और निकोबार कमांड की आधिकारिक वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर, 2022 तक है। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

 यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 112 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 43 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 11 सीटें, ओबीसी के लिए 32, एससी के लिए 18 और एसटी के लिए 08 सीटें आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बेस्ड लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा। परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा और यह अंग्रेजी और हिंदी में होगा। परीक्षा की सही तारीख, समय और स्थान के बारे में उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर सूचित किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार मुख्यालय अंडमान और निकोबार कमांड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

तीसरे दिन भी CUET की परीक्षा स्थगित, NTA ने दी ये जानकारी

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां अंडमान और निकोबार कमांड में ट्रेड्समैन मेट के पद पर भर्ती के ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दिशानिर्देश खुल जाएंगे।

स्टेप 5: मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

Exit mobile version