नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नए युद्धपोत महेंद्रगिरि ( INS Mahendragiri) को लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) की पत्नी सुदेश धनखड़ 1 सितंबर को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में भारत के नए युद्धपोत महेंद्रगिरि को लॉन्च करेंगी। महेंद्रगिरि ( INS Mahendragiri) , प्रोजेक्ट 17ए का सातवां और आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है।
प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के तहत चार युद्धपोत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) में और बाकी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता में बनाए जा रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 17 अगस्त को जीआरएसई (GRSE) में प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के छठे युद्धपोत विंध्यगिरि (Sixth Battleship Vindhyagiri) को लॉन्च किया था।
नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि महेंद्रगिरि हमारे देश द्वारा आत्मनिर्भर नौसैनिक बल के निर्माण में की गई अविश्वसनीय प्रगति का एक उपयुक्त प्रमाण है। प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) फ्रिगेट्स प्रोजेक्ट 17 (शिवालिक क्लास) फ्रिगेट्स का फॉलोअप है, जिसमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं।
UPPSC ने साढ़े 6 महीने में PCS (J) का परिणाम घोषित कर बनाया कीर्तिमान, सीएम योगी ने दी बधाई
प्रोजेक्ट 17ए के तहत पिछले पांच युद्धपोत 2019-22 के दौरान लॉन्च किए गए थे। इन युद्धपोतों का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब रक्षा में आत्मनिर्भरता सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में चीनी सैनिक अपनी निगरानी बढ़ा रहे हैं, ऐसे में भारतीय सेना-नौसेना ( PLMN) अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास कर रही हैं। सभी प्रोजेक्ट 17ए युद्धपोत वर्तमान में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और 2024-26 के दौरान नौसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है।