Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन ओवरसीज बैंक को अगले साल गैर-निष्पादित आस्तियों के समाधान की उम्मीद

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक

नई दिल्ली| इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 18,000 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के समाधान की उम्मीद है। इस कदम से बैंक के मुनाफे में सुधार होगा।

WBBL 2020 में पत्नी एलिसा हीली ने 48 गेंद पर जड़ी सेंचुरी

आईओबी के प्रबंध निदेशक पीपी सेनगुप्ता ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में लंबित 18,000 करोड़ रुपये के एनपीए के मामलों के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। एनसीएलटी में कुछ बड़े खातों के समाधान से हमारे बही-खाते में सुधार होगा।

इसके अलावा बैंक अगले वित्त वर्ष के दौरान आरबीआई की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) व्यवस्था से बाहर आने की उम्मीद कर रहा है।

Exit mobile version