Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

HDFC के बाद इस बैंक ने भी दिया झटका, कर्ज पर ब्याज रेट पर की बढ़ोत्तरी

Indian Overseas Bank

Indian Overseas Bank

नई दिल्ली। HDFC के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने भी सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में इजाफा किया है। आईओबी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नीतिगत दर रेपो रेट में वृद्धि के बाद एमसीएलआर में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गईं।

Indian Overseas Bank ने गुरुवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि एमसीएलआर दर को 0.15 से 0.35 फीसदी तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को भी बढ़ाकर 9.10 फीसदी कर दिया है। इस तरह बैंक के ये दोनों बदलाव 10 दिसंबर लागू हो जाएंगे। बैंक के इस बदलाव से टर्म लोन की ईएमआई दर और बढ़ने की संभावना है।

Indian Overseas Bank के मुताबिक कर्ज की ब्याज दर (एमसीएलआर) में ये बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि के के लिए की गई है। आईओबी ने बताया कि एक रात की अवधि के लिए एमसीएलआर बढ़ाकर 7.65 फीसदी, एक महीने के लिए 7.70 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.00 फीसदी, छह महीने के लिए 8.15 फीसदी और एक साल के लिए 8.25 फीसदी कर दी गई है। इसी तरह दो साल की अवधि के लिए यह 8.35 फीसदी और तीन साल की अवधि के लिए 8.40 फीसदी होगी।

Exit mobile version