Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ बैंक चोरी मामले में एक और एनकाउंटर, गाजीपुर में दूसरा आरोपी ढेर

Indian Overseas Bank robbery case accused killed in encounter

Indian Overseas Bank robbery case accused killed in encounter

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank ) के लॉकरों को काटकर करोड़ो के गहने चोरी करनेवाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में मंगलवार सुबह पुलिस ने एक और एनकाउंटर (Encounter) कर गाजीपुर में दूसरे आरोपी सन्नीदयाल को मार गिराया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान मंगलवार सुबह बारा चौकी इंचार्ज ने एक बाइक पर दो संदिग्धों को मुंह बांध कर आते देखा। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने पहले से ही बिहार बॉर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस टीम ने बाइक सवार संदिग्धों की घेराबंदी कर दी गई। खुद का घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश को गोली लग गयी।

लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपी का हाफ एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार

वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मारे गए बदमाश के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, एक बाइक और चोरी की गई चांदी बरामद की गई है। इससे पहले पुलिस लखनऊ में एक आरोपित को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उसके पैर में गोली लगी थी। बता दें कि बैंक के लॉकरों पर चार चोरों ने हाथ साफ किए थे, जो सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

Exit mobile version