उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने सदर इलाके में हुई बैंक लूट का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32 लाख 20 हजार रूपयेे की नगदी बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर की शाम सदर इलाके में स्थित इन्डियन ओबरसीज बैंक शाखा से बदमाशों ने 56 लाख 94 हजार 810 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी।
एसटीएफ ने फरार हत्यारोपी इनामी अपराधी को जौनपुर से किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि कल रात लूट की घटना में शामिल आरोपियों की सटीक सूचना पर थाना सदर, ताजगंज, हरीपर्वत, सिकन्द्ररा, फतेहाबाद, बसई अरेला, बरहन और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी कर पांच लुटेरों पुनीत कुमार उर्फ पीके,रंजीत, ठाकुरदास,नीरज पत्नी मनोहर और रंजनी पत्नी ठाकुरदास को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही पर लूट की राशि के 32 लाख 20 हजार रूपये नगद बरामद करने के अलावा एक तमंचा, कुछ कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी आगरा के ही रहने वाले हैं।
25 हजार के इनामी बदमाश समेत दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पुनीत, रंजीत व ठाकुरदास ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।