Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020 में रहा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

MUmbai Champion 2020

आईपीएल 2020

नई दिल्ली| आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के खिताब को पांचवीं दफा अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने लगातार दूसरे साल इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली का पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना चकनाचूर हो गया।

यूएई में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा और कई युवा प्लेयरों ने भी इस फटाफट लीग में अपनी छाप छोड़ी। देवदत पडीक्कल से लेकर ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने इस सीजन अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

गौतम गंभीर ने कहा- रोहित शर्मा को सौंपी जानी चाहिए टी20 टीम की कप्तानी

किंग्स इलेवन पंजाब की इस सीजन कप्तानी करने वाले केएल राहुल का प्रदर्शन बल्ले के साथ बेहद शानदार रहा और उन्होंने इस सीजन की ऑरेंज कैप को अपने नाम किया। राहुल ने आईपीएल 2020 में खेले 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 670 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। पंजाब के कप्तान को इस सीजन का ‘गेम चेंजर’ प्लेयर भी चुना गया।  राहुल हालांकि अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में जरूर नाकाम रहे।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज  ईशान किशन ने भी इस सीजन हर किसी को अपने दमदार प्रदर्शन से इंप्रेस किया। ईशान ने यूएई में खेले गए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने का अवॉर्ड अपने नाम किया। ईशान ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 30 सिक्स जड़े। इसके साथ ही, उन्होंने 14 मुकाबलों में 145.76 के स्ट्राइक रेट से 516 रन भी बनाए। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की  लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए।

Exit mobile version