Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय खिलाडी़ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए तैयार 

Indian players now ready for the final match of World Test Championship

Indian players now ready for the final match of World Test Championship

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। अभी हाल ही में कोरोना के कारण आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के स्थगित हो चुका है। जिसके बाद ही अब भारतीय टीम को अगले महीने 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। बता दे भारतीय टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर पर काबिज है और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर है। ऐसे में WTC फाइनल जबरदस्त होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में जहां चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे मैच विनर हैं।

नहीं बिखेर पा रहा कोई अनुपमा का जलवा, एक बार फिर टीआरपी में नंबर एक

 

फिलहाल भारतीय टीम में सिर्फ एक समस्या है। बता दे जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की, उनका फाइनल खेलना तय है। उनके बाद तीसरे नंबर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर विराट कोहली, पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छठे नंबर ऋषभ पंत खेलेंगे। टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी मौजूद है। बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का स्थान पक्का है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या में से किसी एक का चयन हो सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन शुभमन गिल फॉर्म में नहीं है। यही भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

 

काले बादलों को हटाने के लिए मदद के लिए आगे आया धर्मा प्रोडक्शन

गिल का फॉर्म में न होना भारत के लिए चिंता का विषय

 

बता दे हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वे सिर्फ 19.80 की औसत से 119 रन बनाने में सफल रहे। उनका खराब प्रदर्शन आईपीएल 2021 में भी जारी रहा। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडरर्स का यह सलामी बल्लेबाज सात मैचों में 18.85 की औसत से सिर्फ 132 रन बनाने में सफल रहा। ऐसे में उनकी जगह शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ले सकते हैं। शिखर धवन ने इस आईपीएल में आठ मैचों में 54.28 की औसत से 380 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे हैं। वहीं पृथ्वी शॉ आठ मैचों में 166.48 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन अर्धशतक लगाए हैं।

 

Exit mobile version