वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया साउथम्पटन पहुंच गई है। भारतीय टीम बुधवार (2 जून) को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने वहां पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने मजेदार कमेंट किया। साहा के अलावा रोहित शर्मा और साहा ने बालकनी में खड़े होकर तस्वीर ली। उनके पीछे साउथम्पटन का ग्राउंड दिख रहा है। साहा ने कैप्शन में लिखा, ”कमरे की बालकनी से ऐसा है नजारा। आपके विचार क्या हैं?” वॉर्नर ने कमेंट करते हुए इशारों – इशारों में साहा के कमरे का नंबर भी बता दिया।