Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड में भारतीय खिलाडी सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन में रहेंगे

Indian players will remain in strict quarantine in England for just 3 days

Indian players will remain in strict quarantine in England for just 3 days

भारतीय टीम के लिए आई राहत की खबर। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI के 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के प्रस्ताव को मान लिया है। अब विराट कोहली की टीम को इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन के नियमों से गुजरना होगा। इसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। ऐसे में खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले प्रैक्टिस के लिए 12 दिन मिलेंगे। पहले ECB ने BCCI को 10 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा था, जो कि 12 जून को खत्म होता। इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए सिर्फ 6 दिन ही मिलते। WTC फाइनल 18 जून से साउथैंप्टन के द एजिस बाउल में खेला जाएगा।

बता दे क्वारैंटाइन नियमों को लेकर BCCI और ECB में काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। इससे पहले टीम 19 मई से 2 हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारैंटाइन है। मुंबई में BCCI ने किसी भी खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं दी है। साथ ही समय-समय पर सबकी टेस्टिंग भी की जा रही है। बोर्ड ने सख्त हिदायत दी है कि दौरे से पहले जो भी खिलाड़ी पॉजिटिव आएंगे, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

BJP का दामन थामने वाली सोनाली गुहा ने कहा- ‘दीदी’ के बिना नहीं रह सकती

भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों को मिलेगी राहत। ऐसे में बोर्ड चाहता था कि इंग्लैंड में ECB टीम को थोड़ी राहत दे, ताकि फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले थोड़ी प्रैक्टिस हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ECB ने इस पर हामी भर दी है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी नियमों में छूट मिलेगी। इंग्लैंड पहुंचने के बाद पुरुष टीम को साउथैंप्टन रवाना कर दिया जाएगा। वहीं, टीम क्वारैंटाइन रहेगी और 18 जून को फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम को ब्रिस्टल रवाना किया जाएगा। महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद 3-3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी।

 

 

Exit mobile version