Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेसबुक न्‍यूज के जरिये भारतीय प्रकाशकों को जल्‍द ही भुगतान देने की शुरुआत

facebook news

फेसबुक न्‍यूज

नई दिल्‍ली। भारत में राजनीतिक विवाद में फंसी सोशल नेटवर्किंग दिग्‍गज फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि वह देश में अपने नए उत्‍पाद फेसबुक न्‍यूज के जरिये भारतीय प्रकाशकों को जल्‍द ही भुगतान देने की शुरुआत करेगा। यह भुगतान नए उत्‍पाद में भारतीय समाचार प्रकाशकों की सामग्री उपलब्‍ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा।

दिल्ली में Coronavirus के मामले बढ़ने से CM केजरीवाल ने आज बुलाई आपात बैठक

फेसबुक के उपाध्‍यक्ष, ग्‍लोबल न्‍यूज पार्टनरशिप, कैम्‍पबेल ब्राउन ने कहा कि उपभोक्‍ता आदत और न्‍यूज इनवेंट्री में देश के हिसाब से भिन्‍नता है। इसलिए हम प्रत्‍येक देश में समाचार भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

फेसबुक ने पाया है कि फेसबुक न्‍यूज पर आने वाला 95 प्रतिशत ट्रैफ‍िक पब्लिशर्स के कंटेंट की वजह से है। ब्राउन ने कहा कि ट्रैफ‍िक में इस वृद्धि को देखने के बाद ही हमनें फेसबुक न्‍यूज का विस्‍तार अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर करने की योजना बनाई है।

पीएम मोदी ने शेयर किया मोढेरा के सूर्य मंदिर का विहंगम नजारा

ब्राउन ने कहा कि न्‍यूज प्रोडक्‍ट का विस्‍तार हो रहा है इसलिए हम अमेरिका में फेसबुक न्‍यूज पर इंगेजमेंट को बढ़ाने पर फोकस करेंगे। हम नए प्रोडक्‍ट्स बनाते रहेंगे और न्‍यूज इंडस्‍ट्री के लिए दीर्घावधि बिजनेस मॉडल स्‍थापित करने में मदद करने के लिए वैश्विक स्‍तर पर निवेश करेंगे।

Exit mobile version