नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट बुक करवाने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। अब से रेल यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करवाते समय अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल के रूप में स्वयं का मोबाइल नंबर ही रजिस्टर करवाना होगा। भारतीय रेलवे द्वारा रविवार को यह घोषणा की गई थी। भारतीय रेलवे ने कहा कि कुछ रेल यात्री अपने ट्रेन टिकट एजेंट या दूसरों के आईआरसीटीसी अकाउंट्स से खरीदते हैं। ऐसे में यात्री का स्वयं का कॉन्टैक्ट नंबर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में रजिस्टर नहीं हो पाता है।
देश में कोरोना के 32,080 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 97.35 लाख हुई
ऐसे में अगर ट्रेन कैंसिल होती है या ट्रेन के समय में बदलाव होता है, तो यात्रियों के मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं पहुंच पाती है। भारतीय रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सभी रेल यात्रियों से टिकट बुक करवाते समय केवल स्वयं का ही मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने का निवेदन किया गया है।
भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन के समय में परिवर्तन या ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना यात्री के मोबाइल नंबर पर पहुंच सके।यहां बता दें कि रेल यात्री अब वाट्सएप के माध्यम से रियल-टाइम पीएनआर स्टेटस और साथ ही यात्रा संबंधि दूसरी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होता है। आइए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जानते हैं।