Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोज ट्रेन मेे यात्रा करने वालों को भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी

railways

railways

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में एमएसटी पर यात्रा करने की इजाजत दे दी है। कोरोना महामारी के कारण अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस विशेष रेलों में सीज़न टिकटों पर यात्रा करने की इजाजत अब तक नहीं थी। लेकिन अब अनारक्षित काउंटरों, एटीवीएम/सीओ-टीवीएम,यूटीएस ऑन मोबाइल से मंथली सीज़न टिकटों को जारी करने और उसके नवीकरण की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

विधानसभा में मिली गुप्त सुरंग, इस काम के लिए होता था इसका इस्तेमाल

जिन यात्रियों के मंथली सीज़न टिकट की शेष यात्रा अवधि कोरोना के कारण निरस्त हो गई थी वे उतने दिनों की ही अवधि की वैधता को फिर से रेलवे के यूटीएस काउंटरों से रिन्यू करवा सकते हैं। बशर्ते उस समय के दौरान उनको यात्रा सेवा देने वाली रेलगाड़ियां रद्द रही हों या केन्द्र/राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए कोरोना लॉकडाउन के कारण यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

Exit mobile version