Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय रेलवे अपने चुनिंदा स्टेशनों को हवाई अड्डे की तरह करेगा विकसित

Lucknow Agra Special Train

Lucknow Agra Special Train

भारतीय रेलवे की सर्विसेज दुरुस्त करने के लिए और रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डे का शक्ल देने के लिए सरकार की निजीकरण की योजना पर कोविड की वजह से हुए लॉकडाउन का कोई असर नहीं पड़ा है। रेल मंत्रालय की तरफ से बीते दिसंबर में ग्वालियर, नागपुर, अमृतसर  और साबरमती रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए बोली मंगायी गई थी। इसे बीते 26 जून को खोला गया था, जिसमें कुल 32 बोलियां मिली थीं। इनमें से 29 बोली को रेलवे ने स्वीकार कर लिया है।

महाराष्ट्र : गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले, सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच की जरूरत नहीं

रेल मंत्रालय की तरफ से स्टेशनों के निजीकरण के लिए बोली मंगाने वाला संगठन इंडियन रेलवे स्टेशन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन के 32 ऐप्लिकेशन में से 3 निरस्त हो गए है। भारतीय रेलवे के मुताबिक नागपुर के लिए 6 बोली, ग्वालियर के लिए 8 बोली, अमृतसर के लिए 6 बोली जबकि साबरमति के लिए 9 बोली योग्य पाई गई हैं।

भारतीय रेलवे अपने चुनिंदा स्टेशनों को हवाई अड्डे की तरह विकसित करना चाहते है। जिसे रेलोपोलिस नाम दिया गया है। इन स्टेशनों में रियल एस्टेट का हब भी विकसित किया जाएगा। वहां आवासीय फ्लैट तो होंगे ही, वहां मॉल और शैक्षणिक संस्थान भी बनाये जाएंगे।

 

Exit mobile version