मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया तीन पैसे की मजबूती में 72.94 रुपये प्रति डॉलर रहा।
उत्तर प्रदेश : इटावा में हिमालियन गिद्धों के देखे जाने से पर्यावरणविद गदगद
भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर दो पैसे चढ़कर 72.97 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपया आज लगातार सातवें दिन तेजी में रहा है। इन सात दिनों में रुपया 34 पैसे मजबूत हुआ है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट से भी रुपये को बल मिला है।
कन्नड़ सिनेमा की एक्ट्रेस जयश्री रमैया घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
रुपया आज दो पैसे की बढ़त में 72.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पूरे दिन यह 72.96 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले और 72.89 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर के बीच रहा।अंत में यह गत कारोबारी दिवस के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती के साथ 72.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।