मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का दौर जारी। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत से अमेरिकी दस वर्षीय बांड यील्ड के चार प्रतिशत से नीचे लुढ़कने की बदौलत स्थानीय स्तर पर हुई ज़बरदस्त लिवाली से आज सेंसेक्स (Sensex) 71 हजार अंक के शिखर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 969.55 अंक अर्थात् 1.37 प्रतिशत की तूफानी तेजी के साथ 71 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर ऊंचाई के नये शिखर 71483.75 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की छलांग लगाकर अबतक के रिकॉर्ड स्तर 21456.65 अंक हो गया।
वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों के प्रति निवेशक उदासीन रहे और बिकवाली होने से बीएसई का मिडकैप 0.07 प्रतिशत उतरकर 36,198.35 अंक रह गया। लेकिन, छोटी कंपनियों के प्रति निवेश धारणा मजबूत रही, जिससे स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 42 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 42,083.21 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिजर्व के नये साल में ब्याज दरों में कटौती करने के संकेत से दस वर्षीय अमेरिकी बांड यील्ड लुढ़ककर 3.95 प्रतिशत तक आ गया। इससे विकासशील देशों के बाजरों में लार्जकैप की ओर पूंजी का प्रवाह बढ़ा है। इससे घरेलू बाज़ार ने लगातार दूसरे दिन भी नया इतिहास रचा है।
निवेश धारणा मजबूत रहने से बीएसई में आईटी समूह ने सबसे अधिक 4.41 प्रतिशत की छलांग लगाई। साथ ही टेक 3.64, कमोडिटीज़ 1.38, सीडी 0.14, ऊर्जा 1.15, वित्तीय सेवाएं 0.37, हेल्थकेयर 0.05, इंडस्ट्रियल्स 0.75, दूरसंचार 0.55, यूटिलिटीज़ 1.04, बैंकिंग 0.79, कैपिटल गुड्स 1.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.12, धातु 1.78, तेल एवं गैस 1.43 और पावर समूह के शेयर भी 1.04 प्रतिशत उछल गए। हालांकि ऑटो, सर्विसेज़, एफएमसीजी और रियल्टी समूह के शेयर 0.76 प्रतिशत तक गिर गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान 0.02, जर्मनी का डैक्स 0.58, जापान का निक्केई 0.87 और हांगकांग का हैंगसेंग 2.38 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.56 प्रतिशत की गिरावट रही।
कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 290 अंक की तेजी के साथ 70,804.13 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 70,655.97 अंकनके निचले स्तर पर आ गया। वहीं, लिवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 71,605.76 अंक के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 70,514.20 अंक के मुकाबले 1.37 प्रतिशत चढ़कर 71,483.75 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3888 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1969 लाभ में जबकि 1801 नुकसान में रहे वहीं 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी भी 105 अंक की बढ़त लेकर 21,287.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,235.30 अंक के निचले जबकि 21,492.30 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,182.70 अंक की तुलना में 1.29 प्रतिशत बढ़कर 21,456.65 अंक पर रहा। इस दौरान निफ्टी की 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही।
सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक 5.58, टीसीएस 5.28, इंफोसिस 5.20, एसबीआई 3.99, टाटा स्टील 3.33, एनटीपीसी 3.27, टेक महिंद्रा 3.20, विप्रो 2.79, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.32, टाटा मोटर्स 1.77, एलटी 1.54, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.52, रिलायंस 1.25, एचडीएफसी बैंक 0.38, आईसीआईसीआई बैंक 0.27 और बजाज फिनसर्व 0.12 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, नेस्ले इंडिया 1.75, भारती एयरटेल 1.30, मारुति 0.65, आईटीसी 0.40, कोटक बैंक 0.18 और एक्सिस बैंक ने 0.02 प्रतिशत का नुकसान उठाया।