Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय सोशल मीडिया ऐप मौज ने एक साल में मचाया धमाल

Indian social media app Moj rocked in one year

Indian social media app Moj rocked in one year

पिछले साल 29 जुलाई को भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तमाम चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। इसमें पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक भी शामिल था। टिकटॉक बैन होने के बाद भारतीय सोशल मीडिया कंपनी शेयर चैट ने शॉर्ट वीडियो ऐप मौज (Moj) को 1 जुलाई 2020 को लॉन्च किया था। पिछले 1 साल में इस एप्स को लोगों ने काफी पसंद किया है। अब तक इस ऐप के 12 करोड़ (120M) से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हो चुके हैं। लगातार इसकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

कई स्टार भी ऐप से जुड़ेआम लोगों के अलावा कई सेलिब्रिटी भी इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, अनन्या पांडे, रेमो डिसुजा और विजय देवेरोकोंडा जैसे सितारों ने भी मौज ऐप पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। मौज ऐप में तकनीक और कैमरे के इस्तेमाल के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग किया गया है, जिससे यूज़र्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।

गूगल ने मैसेज ऐप को किया अपडेट, 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएगा OTP

अब तक कितने गानों का कॉपीराइटआपको जानकर हैरानी होगी कि मौज ऐप के पास 1 लाख 80 हज़ार के ज़्यादा गानों का कापीराइट है, जिससे यूज़र्स अपनी पसंद के अनुसार कोई भी गाना चुनकर उस पर वीडियो बना सकते हैं। हर दिन करोड़ों लोग इस प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। लगातार इसकी यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।

चाइनीस ऐप के बाद आई देसी ऐप्स की बहारजब से भारत सरकार ने तमाम चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप्स को सुरक्षा के मद्देनजर बैन किया है, तब से कई देसी ऐप्स लॉन्च किए गए हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। इनमें मौज सबसे ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रहा है।

 

Exit mobile version