अमेरिका के ओहायो में एक और भारतीय छात्र (Indian Student ) श्रेयस रेड्डी (Shreyas Reddy) की मौत हो गई। एक महीने में यह चौथा मामला है। हालांकि, मौत कहां और कैसे हुई इससे जुड़ी डिटेल्स जानकारी सामने नहीं आई है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कांसुलेट ने श्रेयस की मौत के बारे में जानकारी देते हुए दुख जताया है। अमेरिकी पुलिस ओहायो में एक भारतीय-अमेरिकी छात्र की मौत के मामले की जांच कर रही है।
ये घटना ओहियो के सिनसिनाटी की है और मृतक छात्र (Indian Student ) की पहचान श्रेयस रेड्डी (Shreyas Reddy) के रूप में हुई है। वो लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई करता था। अमेरिका में इस वक्त 3,00,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं।
व्यासजी तहखाने को मिला नया नाम, पांच पहर की आरती का समय तय
इससे पहले 29 जनवरी को अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय छात्र नील आचार्य की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के एक दिन पहले मृतक छात्र की मां गौरी आचार्य ने अपने बेटे की लापता होने की सूचना दी थी।