मुंबई। मुंबई फालकन्स इतिहास रचने को तैयार है। वह 29 जनवरी को दुबई में होने वाली जानी मानी एफ-3 एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारत की पहली पूर्ण टीम होगी। 15 रेसों का लंबा सत्र 29 जनवरी से दुबई में शुरू होगा 20 फरवरी को अबु धाबी में खत्म होगा।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोन को लेकर आरबीआई ने किया समिति का गठन
पिछले साल एक्स-1 लीग के पहले संस्करण में लगभग सभी खिताब जीतने वाली इस टीम की अगुआई एफ-2 के बाहुबली जेहान दारूवाला और ब्रिटिश एफ-3 के उपविजेता कुश मैनी करेंगे। गुरूवार को यह जानकारी दी गयी है। पूर्व एफ-2 और जीटी-1 रेसर अरमान इब्राहिम के टीम प्रिंसिपल और आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन रेमंड बानाजी के स्ट्रेटजी एवं कम्यूनिकेशन हेड के तौर पर जुडऩे से मुंबई फालकन्स इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है।
वायुसेना को जल्द मिलेंगे 83 तेजस लड़ाकू विमान, सुरक्षा समिति ने लगायी मुहर
मुंबई फालकन्स के मालिक नवजीत गाढोके ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारतीय मोटरस्पोट्र्स को शीर्ष पर पहुंचाना है। एशियन एफ-3 तो सिर्फ शुरुआत है। जेहान और कुश के रूप में ग्रिड में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ ड्राइवरों का लाइनअप है। हमें पूरा विश्वास है कि हम शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतेंगे। मुंबई फालकन्स के सीईओ मोइद तुंगेकर ने कहा कि हम शांति से इस पर काम कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा रास्ता तय करने के लिए तैयार हैं।