Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका दौरा करने के लिए भारतीय टीम हुई क्वारंटाइन, 28 तक रहेगी क्वारंटाइन

Indian team quarantined to tour Sri Lanka, will be quarantined till 28

Indian team quarantined to tour Sri Lanka, will be quarantined till 28

शिखर धवन की अगुआई वाली भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम के सदस्य मुंबई पहुंचे और सीधे दो हफ्ते के क्वारंटाइन पर पर चले गए। टीम के सदस्य 28 जून तक क्वारंटाइन पर रहेंगे और इस दौरान हर दूसरे दिन उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा और छह टेस्ट पूरे होने के बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही छह मैचों की सीरीज के लिए कोलंबो रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने धवन सहित कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया की श्रीलंका दौरे की लिमिटेड ओवरों की टीम मुंबई में पहुंच चुकी है। टीम में कुछ नए और खुशनुमा चेहरे देखकर अच्छा लग रहा है।’

श्रीलंका जाने वाली टीम उसी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेगी, जिसका पालन विश्व टेस्ट चैंपियन और पांच टेस्ट के दौरे पर ब्रिटेन गई टेस्ट टीम ने किया था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘सभी नियम वही होंगे, जिनका पालन हमने इंग्लैंड में किया। बाहर से आने वाले खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से आए और कुछ व्यावसायिक उड़ान के बिजनेस क्लास में।

टेस्ट दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा बोले WTC मेरे लिए वर्ल्ड कप से कम नहीं

उन्होंने बताया, ‘वे सात दिन तक कमरे में क्वारंटाइन पर रहेंगे और फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में मिल सकते हैं। खिलाड़ी जिम की सुविधा का छोटे समूहों में इस्तेमाल कर सकते हैं।’ तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी। भारतीय टीम कोलंबो में टीम होटल में तीन दिन क्वारंटाइन में रहेगी और फिर ट्रेनिंग करेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक राहुल द्रविड़ लिमिटेड ओवरों की टीम के हेड कोच होंगे।

 

Exit mobile version