Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय टीम ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर ट्रेनिंग सेशन किया शुरू

Indian team started training session after completing the quarantine period

Indian team started training session after completing the quarantine period

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी। श्रीलंका पहुंचने के बाद अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद टीम इंडिया ने शुक्रवार को कोलंबो में ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया। टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ गए हैं, जबकि शिखर धवन टीम के कप्तान हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां भारत को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भारत ने टेस्ट टीम के ब्रिटेन में होने के कारण इस दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम का चयन किया गया है। भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ा था। धवन टीम के कप्तान हैं, जबकि नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया है। भारत की अक्टूबर–नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी टी20 साीरीज होगी।

आगर आप बनने वाली हैं माँ तो एक बार जरूर पढ़ ले ये खबर

टीम में चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। पृथ्वी शॉ, इशान किशन, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के लिे यह सीरीज अहम है क्योंकि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे।

टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

 

Exit mobile version