Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खत्म हुआ 17 साल का इंतजार, टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन; अफ्रीका को आखिरी ओवर में रौंदा

Indian team won the T20 World Cup

Indian team won the T20 World Cup

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई World Cup (वनडे, टी20) खिताब जीता है। भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया।

बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे World Cup (1983, 2011) खिताब जीता है। जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है। टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था। अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है।

क्लासेन की फिफ्टी भी अफ्रीका को नहीं जिता सकी

बारबाडोस में खेले गए इस फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया। मैच में अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला।

स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 36 जोड़े। जब स्पिनर्स के खिलाफ डिकॉक और क्लासेन ने पैर जमाए तो रोहित ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाया। ऐसे में डिकॉक उनके जाल में फंसे और विकेट देकर चलते बने। यहां डिकॉक 39 रन बनाकर चलते बने।

पंड्या ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दी बाजी

आखिर में जब क्लासेन ने बल्ला चलाया तो लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा। मगर रोहित ने चाल चली और हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लाए। फिर पंड्या ने सबसे पहले क्लासेन को शिकार बनाया। क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पूरी अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और भारत चैम्पियन बनने से नहीं चुका।

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं। स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन पंड्या ने 2 विकेट लेकर 8 रन दिए और मैच जीत लिया।

कोहली की धांसू फिफ्टी, अक्षर-शिवम की ताबड़तोड़ पारी

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे। तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की।

इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही। कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए। जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए। दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके। जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।

पिछले 9 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 8 मुकाबले जीते हैं। साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टी20 World Cup का फाइनल दिन में खेला गया।

Exit mobile version