Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय महिला क्रिकेटरों को अब तक नहीं मिली है टी-20 विश्व कप की इनामी राशि

Indian women cricketers have not yet received T20 World Cup prize money

Indian women cricketers have not yet received T20 World Cup prize money

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को इस हफ्ते के अंत तक पांच लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ 64 लाख रुपये) की इनामी राशि में अपना हिस्सा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी, तब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है।इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की अगुआई हरमनप्रीत कौर ने की थी। हालांकि भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आईपीएल स्थगित होने पर भारतीय टीम को होगा फायदा: टेलर

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा।’ विलंब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी।’ बीसीसीआई में सभी टीमों (सभी आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का समय लगता है। पिछले साल से हालांकि मुंबई में बीसीसीआइ का मुख्यालय देश भर में कोविड-19 की खराब स्थिति के कारण बंद है जिससे सभी भुगतान में विलंब हुआ है।

 

Exit mobile version