Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब नई जर्सी के साथ आएगी नज़र

Indian women's cricket team will now come with a new jersey

Indian women's cricket team will now come with a new jersey

पूरे सात साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उतरने की तैयारी कर रही भारतीय महिला टीम की नई टेस्ट जर्सी सामने आई है। बता दे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत टीम की अन्य खिलाड़ी टेस्ट जर्सी के साथ नजर आ रहीं हैं। महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है, जिसके लिए टीम 2 जून को भारत से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में टेस्ट जर्सी के साथ महिला क्रिकेटर्स की खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है। सात साल के अंतराल के बाद टीम सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर नई जर्सी के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था, ‘मुझे यह अभी से पसंद आ रही हैं और आपको?’ हरनमप्रीत की जर्सी पर नंबर 7 लिखा हुआ दिखाई दिया था। बता दे पुरुष टीम में 7 नंबर की जर्सी महेंद्र सिंह धोनी पहनते थे।

डिप्टी CM केशव मौर्य ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार

हालांकि भारतीय महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड रवाना से होने से पहले कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। इस समय टीम मुंबई में अपना क्वारंटाइन पूरा कर रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी जिम में जमकर पसीने बहाती हुई दिखाई दे रही थीं। टीम को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट के बाद तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

 

Exit mobile version