Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय महिला हॉकी जूनियर टीम ने चिली को 2-0 से हराया

भारतीय महिला हॉकी जूनियर टीम Indian women's hockey junior team beat Chile 2-0

भारतीय महिला हॉकी जूनियर टीम

सैंटियागो। भारतीय महिला हॉकी जूनियर टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है। चिली की सीनियर टीम को एक बेहद कड़े मुकाबले में शनिवार को 2-0 से पराजित कर दिया है ।

चिली के दौरे पर गयी जूनियर टीम ने प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब के मैदान पर पांचवें मैच में मेजबान टीम को गोल करने का कोई मौका न देते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान में स्पूतनिक वी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को भी दी मंजूरी

चिली की राजधानी सैंटियागो में खेले गए इस मैच में भारत की ओर से पहला गोल संगीता कुमारी ने 48वें मिनट में किया जबकि सुषमा कुमारी ने 56वें मिनट में गोल दागा। दोनों ही गोल मैच के अंतिम क्वार्टर में किए गए।

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और पहले तीन क्वार्टरों में दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई हालांकि दोनाें ही टीमों को गोल करने के कई मौके मिले। दूसरे क्वार्टर में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई।

मैच के तीसरे क्वार्टर में भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version