Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को दी मात… तीसरी बार जीती एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी

Indian women's hockey team won the Asian Hockey Champions Trophy

Indian women's hockey team won the Asian Hockey Champions Trophy

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया है। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team)  ने इस तरह तीसरी बार खिताब जीता। भारत के लिए दीपिका ने तीसरे क्वार्टर में गोल किया जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। दीपिका ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। चीन की टीम निर्धारित समय तक गोल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

दीपिका का कमाल

मैच का हाफ टाइम दोनों टीमों के बीच बगैर गोल के बराबरी पर रहा था। मगर तीसरे क्वार्टर में दीपिका अपने अलग ही रंग में नजर आईं। 31वें मिनट में दीपिका ने भारतीय टीम का खाता खोला। दरअसल, चीन की गलती के कारण भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था।

सुशीला ने पेनल्टी कॉर्नर से ट्रैप पर गलती की, लेकिन नवनीत को गेंद मिल जाती है, वह डी में जगह बनाकर दीपिका को देती हैं। दीपिका समय लेती हैं और बेहतरीन तरीके से अपना रिवर्स हिट के साथ गोल दागती हैं। इस तरह भारतीय टीम ने मैच और खिताब अपने नाम किया।

इस बार टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा भारत

पिछला खिताब भी भारतीय टीम ने ही जीता था। ऐसे में यह टीम का लगातार दूसरा खिताब रहा है। मेजबान भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट में अजेय रही है। यह एकमात्र टीम है जिसे अब तक हराया नहीं जा सका है। भारत ने ग्रुप स्टेज में भी अपने सभी मैच जीते हैं।

भारतीय टीम (Indian Women’s Hockey Team) ने मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराया था। ​दूसरी ओर चीन का भी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उसे ग्रुप स्टेज में सिर्फ भारतीय टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था। चीन ने अपने 5 पूल गेम में से 4 जीते हैं। उसने सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया था।

पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

इस तरह मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दूसरी बार चीन को शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। दूसरी ओर हरेंद्र सिंह के हेड कोच रहते हुए भारतीय टीम ने पहला खिताब जीता।

Exit mobile version