Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीनी सेना ने भारतीय युवक को बनाया बंदी, सांसद ने लगाई केंद्र से मदद की गुहार

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कथित तौर पर चीनी सेना पीएलए ने 17 साल के एक भारतीय युवक को बंदी बना लिया है। अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने इसका दावा किया है।

सांसद तपीर गाओ ने कहा कि 17 वर्षीय मिराम तारन को मंगलवार को भारतीय क्षेत्र से पीएलए (चीनी सेना) ने बंदी बना लिया।

गाओ ने बताया है कि ज़िदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण कर चीनी सैनिकों ने उसे बंदी बना लिया। घटना 18 जनवरी 2022 की बताई जा रही है। अब इस मामले में सांसद ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Exit mobile version