Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास बने , जानें अब तक सियासी करियर

भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष Indian Youth Congress President

भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को बी.वी. श्रीनिवास को पार्टी की युवा शाखा भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि श्रीनिवास को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले, श्रीनिवास भारतीय युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष थे।

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद तत्कालीन भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद श्रीनिवास को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 48 वर्षीय श्रीनिवास ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एनएसयूआई के सदस्य के तौर पर की थी।

कंगना फिर से चर्चा में, शाहीन बाग की दादी पर की टिप्पणी, मिली नोटिस

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से श्रीनिवास सरकार विरोधी प्रदर्शनों और सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे हैं, जिस वजह से पार्टी आलाकमान ने उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद श्रीनिवास ने कहा कि मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं सोनिया जी और राहुल जी का धन्यवाद करता हूं। हम युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं की आवाज उठाने, संगठन को मजबूती देने और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Exit mobile version