Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाबा में भारत का गजब का प्रदर्शन, टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया बनी अव्वल

टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया बनी अव्वल

टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया बनी अव्वल

ब्रिस्बेन। ब्रिस्बेन के गाबा में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ दिया है। इसके साथ-साथ कई अहम कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए है। बता दें कि यह जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे पायदान पर धकेल दिया और 118 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मजबूती से कदम जमा लिए हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप में अव्वल हुई टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया ने गाबा में अब तक सात मुकाबले खेले हैं और पहली बार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गई है। पॉइंट टेबल के मुताबिक, टीम इंडिया के कुल 430 अंक हो गए हैं। वहीं, टीम की विनिंग पर्सेंटेज 71.1 फीसदी है, जो कि सबसे ज्यादा है। भारत ने अब तक पांच सीरीज के तहत कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें नौ मैच जीते। भारतीय टीम को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। गाबा में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया इस पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर फिसल गया।

ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली जीत को शब्दों में पिरोना मुश्किल : अजिंक्य रहाणे

टेस्ट रैंकिंग में भी बढ़ा दबदबा

गाबा में जीत के साथ टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम का दबदबा बढ़ गया। अब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके 118 रेटिंग अंक हो गए हैं। पहले पायदान पर न्यूजीलैंड है। उसकी भी 118 रेटिंग हैं, लेकिन सिर्फ 27 मैच खेलने की वजह से वह भारत से आगे है। गाबा में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया 113 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर फिसल गया।

टीम इंडिया ने ऐसे जीता मैच

बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 369 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 336 पर ऑलआउट हो गई थी। 33 रन की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 329 रन बना लिए और गाबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

 

Exit mobile version