Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Google for Doodle पर दिखा भारत के बच्चे का टैलेंट, कंपनी देगी इतने लाख की स्कॉलरशिप

Google

Google for Doodle

टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Google ने भारत में Childrens Day सेलिब्रेशन की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने डूडल फॉर गूगल कॉम्पिटिशन के विजेताओं का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्लोक मुखर्जी ने इस कॉम्पिटिशन में पहला स्थान हासिल किया है। Doodle For Google कॉम्पिटिशन में भारत के 100 शहरों से पहली से 10वीं क्लास के 1,15,000 बच्चों ने हिस्सा लिया। श्लोक के डूडल का टाइटल था, ‘India on the centre stage’ था। इसके जरिए आने वाले सालों में भारत के वैज्ञानिक प्रगति के आगे बढ़ने की बात की गई।

Google ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘हमें इस बात की खुशी हुई कि टेक्नोलॉजी के एडवांस होने और सस्टेनेबल कई डूडल में कॉमन थीम बनकर उभरा।’ दरअसल, श्लोक का डूडल कॉन्टेस्ट की थीम पर आधारित था। इस कॉम्पिटिशन का थीम ‘In the next 25 years, my India will,’ रहा। अब श्लोक द्वारा बनाए गए डूडल को आज पूरे दिन सर्च इंजन पर देखा जा सकता है।

क्या कहता है श्लोक का डूडल?

श्लोक मुखर्जी कोलकाता के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। उनका डूडल बताता है, ‘आने वाले 25 सालों में, मेरे भारत में वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए अपना खुद का इको-फ्रेंडली रोबोट विकसित करेंगे। भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक लगातार स्पेस ट्रैवल करेगा। भारत योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में और विकास करेगा। आने वाले सालों में भारत और भी मजबूत होगा।’

कैसे चुना गया विजेता?

गूगल ने बताया कि जजों की एक टीम द्वारा 20 डूडल को फाइनल किया गया था। जजों की टीम में टिंकल कॉमिक्स, कुरियाकोस वैसियन के एडिटर-इन-चीफ जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल थीं। इन सभी डूडल को ऑनलाइन वोटिंग के लिए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था। गूगल ने सैकड़ों डूडलड एंट्री को अंतिम रूप देने के लिए आर्टिस्टिक मेरिट, क्रिएटिविटी, कॉन्टेस्ट की थीम के साथ अलाइनमेंट और अप्रोच जैसे नियमों को आधार बनाया।

जानें 14 नवंबर से पहले कब मानते थे चिल्ड्रेन डे

डूडल फॉर गूगल कॉम्पिटिशन में विजेताओं को चुनने के लिए हुई वोटिंग में पांच लाख लोगों ने हिस्सा लिया। नेशनल विनर के साथ-साथ चार ग्रुप विनर्स का भी ऐलान किया गया। श्लोक द्वारा बनाए गए डूडल में देखा जा सकता है कि एक वैज्ञानिक और एक रोबोट साथ में खड़े हैं। गूगल श्लोक को 5 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप और स्कूल के लिए 2 लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज भी देगा।

Exit mobile version