Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत की चीन-पाकिस्तान को दो टूक, बोला- आंतरिक मामलों में न करें हस्तक्षेप

 

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के संयुक्त वक्तव्य में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को सिरे से खारिज किया है। साथ ही भारत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसमें दूसरे देशों को इसमें हस्तक्षेप करने से बाज आना चाहिए।

ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के बलरामपुर घर में मिला विस्फोटक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यह बात चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के संवाद के बाद जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य के बारे कही है। श्रीवास्तव से जब जम्मू कश्मीर के संदर्भ के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत इसे सिरे से खारिज करता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दूसरे देशों को इसमें हस्तक्षेप करने से परहेज करना चाहिए।

योगी पर भड़के अखिलेश, बोले- संसद की गरिमा गिराने वाले संविधान का क्या करेंगे मान?

उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के बारे में भारत के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। इस बारे में वह इन दोनों देशों को अपनी चिंताओं से अवगत करा चुका है। भारत का मानना है कि यह गलियारा भारत की जमीन पर है जिस पर पाकिस्तान ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में यथा स्थिति को बदलने की दूसरे देश की कार्रवाई का विरोध करता है और इस पर रोक लगाने की मांग करता है।

Exit mobile version