Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत की अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक तेजी से लौट रही है पटरी पर : प्रकाश जावडेकर

प्रकाश जावडेकर Prakash Javadekar

प्रकाश जावडेकर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसे संकेत अब स्पष्ट दिखने लगे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक तेजी से पटरी पर वापस आ रही है। साथ ही भारत कोविड-19 महामारी को परास्त करके विश्व की सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था फिर से बनेगा।

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को कहा कि पिछले दिनों ऐसे कई संकेत उभर कर आये हैं जिनसे पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक तेज गति से वापस पटरी पर लौट रही है। पहली छमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े पिछले साल की इसी अवधि की जीडीपी की तुलना में 1.05 लाख करोड़ रुपए अधिक है।

CBSE ने सीटीईटी की नई डेट का किया ऐलान, अब इस दिन होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि बिजली की मांग में देश में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐसा तब हुआ है जब देश में इस साल अच्छी बारिश के कारण किसानों को बिजली की अपेक्षाकृत जरूरत कम पड़ी। इसी प्रकार से कोविड के कारण देश में यात्री गाड़ियों के परिचालन बंद होने के कारण रेलवे में भी बिजली की खपत में कमी आयी है।

एयर ​इंडिया की दो उड़ानों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

श्री जावडेकर ने कहा कि इसका मतलब है कि देश के विनिर्माण सेक्टर में पूरी तरह से सामान्य उत्पादन बहाल हो गया है और कईं क्षेत्रों में बढ़ा भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इनपुट और क्रय संबंधी आंकड़े भी इसी की तस्दीक करते हैं। निर्यात एवं निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों के लाभ व टर्नओवर में भी इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इससे भरोसा मजबूत हुआ है कि देश की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी को परास्त करके फिर से विश्व की सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था बनेगी।

Exit mobile version