Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत के चहेते क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया उपहार

India's favorite cricketer Hardik Pandya gifted cricket lovers

India's favorite cricketer Hardik Pandya gifted cricket lovers

देश के सबसे चहेते क्रिकेटर, हार्दिक पंड्या को अपने प्लेटफाॅर्म पर लाकर क्रिकेटप्रेमियों को उपहार दे रहा है। दरअसल वे भारत का अग्रणी शाॅर्ट वीडियो प्लेटफाॅर्म, एमएक्स टकाटक  एमएक्स टकाटक में स्टाईल के साथ प्रवेश कर रहे हैं। हार्दिक ने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स बनाकर और एमएक्स टकाटक के एंथम पर डांस करते हुए एक दिलचस्प वीडियो जारी किया है। बता दे इससे पहले अपने एक टीममेट द्वारा ‘ग्लैमरस’ की उपाधि पाने के बाद हार्दिक पंड्या लेटेस्ट ट्रेंड्स अपनाकर इस शाॅर्ट वीडियो प्लेटफाॅर्म पर अपने फैंस का मनोरंजन करेंगे। एमएक्स टकाटक पर क्रिकेटर फैंस को क्या मिलेगा। अपने दिलचस्प एवं अद्भुत फैशन के साथ सुर्खियां बनाने वाले, पंड्या अब इस शाॅर्ट वीडियो ऐप का स्तर बढ़ा रहे हैं, और फील्ड के बाहर आकर अपने फैंस को सीखने का मौका दे रहे हैं।

यशराज स्टूडियो में शुरू इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन

इस बारे में हार्दिक पंड्या ने कहा, ”इस प्लेटफाॅर्म से मुझे अपने फैंस को मैदान से बाहर अपना जीवन दिखाने का अवसर मिला। मैं अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में रहते हुए आगामी चुनौतियों के लिए उत्साहित हूँ। मुझे घोषणा का वीडियो बनाने के लिए अपने लुक्स चुनने में काफी मजा आया। मुझे नए और ऑफ-बीट फैशन ट्रेंड्स आजमाना बहुत पसंद है और आपको आने वाले समय में ऐसे कई मनोरंजक वीडियो देखने को मिलेंगे। हम सभी लोग परिस्थितियां सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस समय मैं एमएक्स टकाटक द्वारा दर्शकों से कनेक्टेड रहूंगा और उनका मनोरंजन करता रहूंगा।”

 

Exit mobile version