भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर लिया है। रवि ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
रवि ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को शिकस्त दी है।
पहलवानों ने किया कमाल, रवि दहिया और दीपक पुनिया पहुंचे सेमीफाइनल में
बता दें कि रवि दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था। ऐसे में उन्हें फाइनल मुकाबले में प्रवेश का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।