नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे इस मैच का आज आखिरी दिन है। टीम इंडिया के सामने जीत को 328 रन बनाने हैं।
रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं पेट्रोल के दाम, दिल्ली में रेट 85 रुपए प्रति लीटर के पार
इतना ही नहीं इसके जवाब में भारत ने रिपोर्ट लिखे जाने तक 81 ओवर में 4 विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर रिषभ पंत और मयंक अग्रवाल हैं। जीत के लिए भारत को अब 96 रन बनाने हैं। भारत ने चौथे विकेट के रूप में पुजारा को खो दिया है।