नई दिल्ली। भारत ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर पाकिस्तान के बयान को देश के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पाकिस्तान के बयान के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हमने भारत के एक आंतरिक विषय पर इस्लामिक गणतंत्र पाकिस्तान का प्रेस वक्तव्य देखा है। पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी करने और सांप्रदायिकता भड़काने से बाज़ आना चाहिए।
राम मंदिर भूमिपूजन का पहला प्रसाद पहुंचा इस दलित के घर, CM योगी खाने आए थे कभी खाना
श्रीवास्तव ने कहा कि किसी ऐसे देश द्वारा यह सब किया जाना कोई हैरानी की बात नहीं है जो सीमा पार आतंकवाद को नीति के रूप में अपनाता है और अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन करता है। ऐसे बयान अत्यंत निंदनीय है।
बता दें, भारत पहले ही इस मुद्दे पर पाकिस्तान की ‘‘अवांछित और अकारथ टिप्पणियों’’ को खारिज कर चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘‘भारत के उच्चतम न्यायालय का फैसला भारत का पूरी तरह से अंदरूनी मामला है।
पाकिस्तान का बयान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के त्रुटिपूर्ण निर्णय ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, जो न केवल न्याय पर आस्था की प्रधानता को दर्शाता है, बल्कि आज के भारत में बढ़ते बहुसंख्यवाद को भी दिखाता है जहां अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों और उनके पूजा स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं।
पंजाब कैबिनेट ने कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा व शमशेर सिंह ढुलो को पार्टी से निकालने की मांग
विदेश कार्यालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर के निर्माण में जल्दबाजी यह दिखाती है कि किस प्रकार से भारत में मुसलमानों को हाशिए पर धकेला जा रहा है।