Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुनिया में सबसे बड़ा है भारत का Vaccination Drive : Fitch

vaccine global update

vaccine global update

सिंगापुर। Vaccination Drive : चाहे कोविड-19 वैक्‍सीन के उत्‍पादन की बात हो या फिर इसे लेने की, दोनों ही मामलों में भारत दुनिया के अन्‍य देशों की तुलना में भारत सबसे आगे है। भारत खुद की ही वैक्सीन भी तैयार कर रहा है। इतना ही नही भारत को वैक्सिनेशन में सबसे ज्यादा अनुभव है। पोलयो समेत कई बिमारियों के टीकों का अभियान भारत चला चुका है। देश ने एस्ट्राजेनेका, नोवावैक्स, और गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैकसीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए मंजूरी ली है।

हाथी से टकराकर पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

Vaccination Drive : यह जानकारी फिच सॉल्‍यूशंस कंट्री रिस्‍क एंड इंडस्‍ट्री रिसर्च ने सोमवार को दी। इसके अनुसार, वैश्‍विक कोविड-19 वैक्‍सीन में भारत की भूमिका काफी अहम होगी। दुनिया में वैक्‍सीन की निर्माण की जहां तक बात है तो भारत के पास इसकी क्षमता अन्‍य देशों की तुलना में सबसे अधिक है। फिच ने भारत के वैक्‍सीन निर्माता सीरम इंस्‍टीट्यूट का जिक्र किया।

Exit mobile version