Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ने मजबूत किया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : अमित शाह

Amit Shah

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को अभूतपूर्व उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत किये जाने के बाद श्री शाह ने टि्वट कर कहा कि देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है।

Bihar Board आज जारी करेगा 12वीं के एड्मिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है। कोरोना महामारी पर मानवता की जीत में भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है। यह विश्वपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है। सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।

स्वदेशी वैक्सीन को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए श्री शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है। यह ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन इसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक हैं। इस ऐतिहासिक दिन पर मैं हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

भारत में आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। पहले दिन देश भर में तीन हजार से भी अधिक स्थानों पर करीब 100 लाभार्थियों को यह टीका लगाया जायेगा।

Exit mobile version