Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडिगो की फ्लाइट को फिर मिली बम की धमकी, मुंबई में की इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo

Indigo

मुंबई। चेन्नई से मुंबई जा रही IndiGo की एक फ्लाइट ने बम की धमकी के बाद मुंबई में इमजरेंसी लैंडिग की। जानकारी के मुताबिक विमान में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इंडियो ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और प्लेन की जांच की जा रही है।

IndiGo ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया, चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम होने की धमकी मिली थी। मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया। सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए हैं।

एक हफ्ते में मिली दूसरी धमकी

IndiGo ने बताया कि विमान की अभी जांच चल रही है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल एरिया में ले जाया जाएगा। यह एक हफ्ते में IndiGo की फ्लाइट को मिली बम की दूसरी धमकी है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली थी।

दिल्ली फायर सर्विस ने मंगलवार को बताया कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। हमारी क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे।

अमृतसर से उड़ी Indigo फ्लाइट पहुंची पाकिस्तान, और फिर…

फ्लाइट का निरीक्षण करने के लिए उसे एयरपोर्ट के एक खाली हिस्से में ले जाया गया। मौके पर मौजूद एक विमानन सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक उड़ान भरने से पहले दिल्ली वाराणसी IndiGo फ्लाइट के क्रू को प्लेन के टॉयलेट में एक नोट मिला जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था।

Exit mobile version