नई दिल्ली। Indigo ने यात्रियों को जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ानें रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया है. एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी है.
Indigo ने यहां जारी एक बयान में बताया कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर Indigo 8 से 11 सितंबर, 2023 के बीच दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार की छूट की पेशकश कर रहा है. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को पैसे वापस लेने के साथ ही उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है.
Indigo एयरलाइन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यात्रियों को उड़ान रद्द होने और समय-सारणी में बदलाव के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया है.
‘अस्पतालों में न डाक्टर हैं और न ही दवाएं’, अखिलेश यादव ने जताई चिंता
हालांकि, इसमें उन उड़ानों की संख्या की जानकारी नहीं दी है, जिनके प्रभावित होने की आशंका है. गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा.